आदिवासी समाज के जीवन का अंग है सांस्कृतिक धरोहर : रंजना साहू

 


 जोगीडीह में आदिवासी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई विधायक


धमतरी।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम जोगीडीह में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर समस्त समाजिक भाई बहनों को बधाई दी। सर्वप्रथम आए हुए समस्त अतिथियों का आदिवासी समाज ने अपनी संस्कृति की पहचान दर्शाते हुए पारंपरिक वेशभूषा एवं वीर शहीदों के जयकारे के साथ अतिथियों का स्वागत सम्मान पगड़ी बांधकर एवं पीले चांवल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। लोक पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने इस आयोजन में आयोजित की गई। जिससे आदिवासी समाज की संस्कृति लोकपरंपरा वेशभूषा झलक रही थी। 


इस अवसर पर आतिथ्य सम्मान के उपरांत विधायक ने कहा कि आदिवासी जीवन का अंग है उनकी सांस्कृतिक धरोहर। आदिवासियों की जमीन उनकी संपत्ति नहीं बल्कि पहचान है। उनके संस्कारों से सीखने की जरूरत है, आदिवासी समाज का रहन-सहन, धार्मिक जीवन संस्कृति, कला, शिल्प ऐसे अनेक पहचान इस समाज की है जो हमेशा अन्य समाजों के लिए प्रेरणा है। विधायक ने आगे कहा कि समाज विकास से जुड़ें सभी कार्यों को लेकर आगे बढ़े, परंतु एकजुट होकर आदिवासी परंपरा और संरक्षित करने के उपाय भी करें, क्योंकि इस समाज की संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज और संस्कार ही इस समाज की पहचान है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचासीन रुद्री सरपंच अनीता यादव, रेशमा शेख, दुकालू राम मधुकर पतिराम ध्रुव, शिवनाथ सिंह नेताम, संरक्षक मान सिंह नेताम, रूप नेताम, रुपेश नेताम, शिवराम नेताम, धर्मराज सिन्हा,हरीराम साहू, मोहनलाल पटेल ग्राम पटेल, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन  उपस्थित रहे।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने