स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकता क्रिकेट क्लब अरौद द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
धमतरी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम अरौद (ली) में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए रोमांचक क्रिकेट खेल का आनंद लिए। फाइनल मैच अरौद(ली ) और कंवर के मध्य खेला गया, जिसमें अरौद की टीम पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 72 रन बनाकर विपक्षी टीम कंवर को जीत के लिए 73 रनों का टारगेट दिए, लेकिन अरौद टीम की अच्छी गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के कारण कंवर के टीम केवल 49 रन ही बना सकी, 23 रनों से एकता क्रिकेट क्लब अरौद फाइनल मैच में शानदार जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। द्वितीय स्थान कंवर, तृतीय स्थान बरेठिन बाहरा, एवं चतुर्थ स्थान इतली ने हासिल किया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज बसंत सिन्हा रहे।
रोमांचक मुकाबले का आनंद लेकर विजय प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण करते हुए डीपेंद्र साहू ने कहा कि जो टीम एक साथ मिलकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करती है वह टीम जीत की राह आसान बनाकर विजयश्री हासिल करती हैं क्योंकि सामूहिक प्रयास जीतने का मनोबल बढ़ा देता है। आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, उपसरपंच टोमेश्वर सिंन्हा, अनीस देवांगन उप सरपंच अछोटा, धनी राम साहू, ब्रम्हा सिन्हा, रामानंद सिन्हा, पवन ठाकुर, गोवर्धन सिन्हा, अध्यक्ष उमेंद्र सिन्हा संरक्षक मोहित सिन्हा, घर लालरू गैंदलाल ध्रुव अशोक ध्रुव, नंद कुमार मरकाम, उपाध्यक्ष संतपाल ध्रुव, होमन नेताम, डोमन साहू, अश्वनी ध्रुव, वेदप्रकाश यादव, इकेश मरकाम, धनंजय, योगेश, बसंत, राहुल ध्रुव, राहुल सिन्हा, अरुण ध्रुव, गजेंद्र, हर्ष, भीमराज, रिकेश ध्रुव, साकेत, मुकेश, मिंटू, निक्की, खेमू, फागेश, कमलेश, मनीष, नेमचंद, गुलशन, संदीप, धन्नु, करण, लाभांश, धनेश्वर, दशरथ, देवेंद्र, रविशंकर, डालेंद्र सिन्हा, रितेश, सूरज, एनु यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आंनद लेने उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें