राज्यपाल अनुसूईया उइके विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगी शिरकत





धमतरी।प्रदेश की राज्यपाल अनुसूईया उइके विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को कृषि उपज मंडी नगरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वे सुबह राजभवन रायपुर से 10 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर में शासकीय विश्रामगृह सिहावा (नगरी) पहुंचेंगी। तदुपरांत राज्यपाल सुश्री उइके दोपहर  दो बजे से 3.30 बजे के बीच कृषि उपज मंडी नगरी में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम के उपरांत वे 3.30 बजे नगरी से राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगीं।


पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल एवं कोटेश्वर धाम का किया  निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कोटेश्वर धाम में राज्यपाल के विश्व आदिवासी दिवस पर नगरी प्रवास को मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं कोटेश्वर धाम का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया।राज्यपाल के प्रवास के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था  लगाई गई है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने