विधायक रंजना साहू की पहल पर डुबान क्षेत्र के भोथापार से उरपुटी वनमार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ पाँच लाख रु की मिली स्वीकृति

 


एक संवेदनशील और सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं विधायक


धमतरी। डुबान क्षेत्र के ग्राम भोथापार से उरपुटी के मध्य वनमार्ग निर्माण की मंजूरी मिलते ही ग्रामीणजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है,अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में लगातार प्रयासरत रहती विधायक रंजना साहू के प्रयास से उक्त वनमार्ग निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।कैम्पा मद से सात किमी के इस वनमार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ पाँच लाख रुपए का बजट जारी किया गया है,विधायक रंजना साहू ने कहा इस सड़क के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों , किसानों , छात्र छात्राओं,समेत चिकित्सकीय आपातकाल में मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।


 वहीं डुबान क्षेत्र के ग्रामीणजनों को आवागमन में सुविधा होगी,किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर सड़क का होना जरूरी है,जिसका निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ और समय पर हो यह भी आवश्यक है,क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति के विकास के भाव को आत्मसात कर जनसेवा करना ही हमारा परम् दायित्व है,वहीं डुबान क्षेत्र के ग्रामीणजनों ने डुबान क्षेत्र के विकास की दिशा में सार्थक कार्य के लिए विधायक  रंजना साहू का आभार किया, जिसमें गंगरेल मडंल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, अमित साहू, चंद्रहास जैन, अहमद अली खान, जितेंद्र सिन्हा, जोहर साहू, लोकनाथ सिन्हा, भीम नेताम, सियाराम सोरी, शत्रुघन कुमेटी, देवनाथ नेताम, कुंभज नेताम, नरेंद्र ध्रुव, दिलीप नाग, शैलेश नाग सहित ग्रामीणजनों ने आभार व्यक्त किया।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने