पर्यूषण पर्व के समापन व तपस्वियों के सम्मान में निकाली गई शोभायात्रा

 


जैन मंदिर इतवारी बाजार से निकाली गई बरघोडा, समाजजनों ने आचार्य श्री व साध्वियों से लिया आशीर्वाद


धमतरी। पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर व तपस्वियों के सम्मान में शुक्रवार को बरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई। पार्श्वनाथ  जिनालय में जैन समाज के लोग उपस्थित हुए और आचार्य भगवंत परम पूज्य श्री पूर्णानंद सागर सूरीश्वर जी म. सा. से खमत्खामना की। इसके पश्चात हर्षोल्लास के साथ बरघोड़ा शोभायात्रा जैन मंदिर इतवारी बाजार से शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए आदिश्वर जिनालय आमापारा में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान समाज के युवाओं द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही महावीर स्वामी का संदेश दिया गया। शोभायात्रा आचार्य भगवंत परम पूज्य श्री पूर्णानंद सागर सूरीश्वर जी म. सा., प. पू. मधु स्मिता श्री जी म. सा., प. पू. सुमित्रा श्री जी म. सा. की अनुवाई में निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती रही। रास्ते भर समाजजनों ने आचार्य श्री व साध्वियों का आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में रथ में भगवान को सवार किया गया था। रथ को समाज के युवा उत्साह पूर्वक खींचते रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के बच्चे महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।

बाहर से पहुँचे अतिथियोंं का किया गया सम्मान

 पार्श्वनाथ  जिनालय में समाज के बाहर से पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया जिसमें यशवंत कुमार सोनी पचपेड़ी, सुभाषचंद चोपड़ा राजनांदगांव, किरण कुमार कोठारी राजनांदगांव, राजेन्द्र पारख डौंडीलोहारा, खेमराज छाजेड़ अहमदाबाद, सुरेशचंद कांकरिया गुरुर, आशीष बाफना डौंडीलोहारा, मोहनलाल बोहरा बालोद शामिल रहे। सोनू संकलेचा के 10 उपवास पूरे हुए और आगे उपवास की भावना पर संघ की ओर से अनुमोदना की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने