विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से धमतरी में निधन, रायपुर और कांकेर जिला में रहेगा 1 दिन का राजकीय शोक

 



 भूपेंद्र साहू

धमतरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का रविवार सुबह हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गई। श्री मंडावी को तड़के धमतरी के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया। सूचना मिलते ही महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, एसपी आदि अस्पताल पहुंच गए थे।


उनके निधन पर कलेक्टर पी एस एल्मा ने संवेदना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। कलेक्टर ने बताया कि स्व मंडावी का धमतरी जिले से विशेष लगाव था। नगरी के ग्राम कोटाभर्री में स्थित कोटेश्वर महादेव को आस्था केन्द्र के तौर पर विकसित करने में उनका विशेष योगदान रहा उल्लेखनीय है कि श्री मंडावी के  गृहग्राम नथिया नवागांव (जिला कांकेर) स्थित उनके निज निवास में आज उन्हें तड़के हृदयाघात हुआ, जिसके तत्काल बाद धमतरी के मसीही अस्पताल (डीसीएच) में लाया गया। यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।रविवार सुबह 8:45 बजे उनकी पार्थिव देह को गृहग्राम ले जाया गया।


भानुप्रतापपुर से विधायक थे मनोज मंडावी

14 नवंबर 1964 को साधारण परिवार में हुआ था जन्म

2018 चुनाव में भानुप्रतापपुर विधानसभा में 26693 वोटों से की थी जीत दर्ज

1998 में पहली बार हुए थे विधायक निर्वाचित

2000 में गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री बनाए गए थे

2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत कर पहुंचे थे विधानसभा

शाम 4 बजे को होगा अंतिम संस्‍कार

मनोज मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम नथिया नवागांव पहुंच गया है। उनका अंतिम संस्‍कार आज 16 अक्‍टूबर को शाम 4 बजे उनके गृह ग्राम में किया जाएगा। आज दोपहर तीन बजे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल उनके गृह ग्राम नथिया नवागांव पहुंचेंगे।

विधायक मनोज मंडावी के निधन पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत, मंत्री कवासी लखमा ,कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने