विधायक ने किया सोरिद वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 


धमतरी। सोरिद नगर वार्ड डीपोपारा में विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से मंडल पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं समस्त वार्ड वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक ने आदिशक्ति माता भवानी की पूजा अर्चना कर समस्त वार्ड वासियों को दी नवरात्रि में की बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण वार्ड के लिए अति आवश्यक था इसके बन जाने से विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं परिवारिक कार्यक्रम को इस भवन में का सहयोग लेकर संपन्न कराई जा सकती है, किंतु समस्त वार्ड वासी इसके देखरेख एवं स्वच्छता पर सदैव निगरानी रखतें रहे जिससे यह भवन स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे। 


मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि निरंतर क्षेत्र में विधायक  के प्रयास से अनेक विकास कार्य सम्पन्न हुआ हैं जिससे साथ ही हमारे विधायक विधानसभा में मुखरता से क्षेत्र के जनहितमुद्दों को रखती आई है। पार्षद दीपक गजेंद्र, पार्षद रितेश नेताम, भाजपा वरिष्ठ दयाशंकर सोनी, नीलू रजक, अंकलहू सिंहा,पिताम्बर साहू, जगत राम सिंहा, महारु राम विश्वकर्मा, फलेंद्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या वार्डवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने