दिवाली के पहले यदि बुलडोजर चलता है तो सबसे पहले सामने मैं खड़ा होऊंगा: महापौर

 स्टेशनपारा वासियों को दिया दिलासा


भूपेंद्र साहू

धमतरी।नगर निगम की सभा के दौरान बड़ी संख्या में स्टेशनपारा वासी पहुंच गए थे। सभा समाप्त होने के बाद महापौर विजय देवांगन उनसे चर्चा के लिए निगम के पोर्च में पहुंचे जहां पर फिर भाजपाई सहित अन्य लोग जमकर नारेबाजी करने लगे जिससे महापौर नाराज होकर अपने चेंबर में आ गए। 5 प्रतिनिधिमंडल चर्चा के लिए उनके चेंबर में पहुंचे। जिसमें संतोष साहू,फ़िरंतिन, दशोदा मण्डावी, यशवंत, और विनोद चौबे थे। सभी से शांतिपूर्ण माहौल में चर्चा हुई। 


 महापौर ने आश्वस्त किया कि दिवाली तक उन्हें रेलवे द्वारा नहीं हटाया जाएगा। यदि उसके पहले बुलडोजर चलाया जाता है तो वह खुद सामने आएंगे। उनके सामने ही कलेक्टर से बात कर उन्हें आश्वस्त किया गया। बताया कि जो प्रधानमंत्री आवास बन रहा है वह मामला हाईकोर्ट में है इस वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उनका प्रयास होगा कि वह जल्द से जल्द व्यवस्थापन में मदद करें। इसके साथ ही स्टेशनपारा वासियों को विधायक और सांसद से भी चर्चा करने की सलाह दी। इस दौरान औद्योगिक वार्ड के पार्षद सहित अन्य पार्षद व नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू मौजूद थी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने