नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से संयुक्त शिक्षक संघ ने सौजन्य मुलाकात कर शीघ्र पदोन्नति की मांग की

 


धमतरी।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपई से जिला अध्यक्ष  हरीश सिन्हा के नेतृत्व में  सौजन्य मुलाकात कर, पुष्पगुच्छ के    साथ आत्मिक स्वागत किया। संघ द्वारा शिक्षक संवर्ग की समस्या के साथ, सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पदोन्नति, स्थानांतरण, लंबित वेतन भुगतान, मेडिकल, अर्जित अवकाश ,परीक्षा अनुमति जैसे अन्य मुद्दों के संबंध पर सविस्तार चर्चा की गई । संगठन द्वारा जिले के प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग की तथा पदस्थापना  उसी स्कूल या पास के संकुल या विकासखंड में ही पदस्थ करने की मांग की। साथ ही साथ सहायक शिक्षक से शिक्षक में पदोन्नत होने वाले साथियों को विकल्प दिए जावे। 


जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र पदोंन्नति करने की बात कही,साथ पदस्थापना उसी शाला मे रिक्त पदों पर शासन प्राप्त नियमानुसार पूरी पारदर्शी तरीके से किये जाने की भी बात कही। सौजन्य मुलाकात में नीरज सोन, जिला सचिव अमित महोबे, मनोज देवांगन,उपाध्यक्ष  राणा रणसिंह, डेवेश साहू,  आलोक मतस्यपाल, लोमाश साहू जिला कोषाध्यक्ष शेषनारायण गजेंद्र, प्रदीप सिन्हा, इकराम खान, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष तेजप्रकाश रिगरि,कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष हुमन चंद्राकर, नगरी ब्लॉक अध्यक्ष पदुम साहू,मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष जयंत साहू,  जिला महिला प्रकोष्ठ सुनीता यादव, शोभा गुप्ता, हितेश साहू, शिखा श्रीवास्तव, मीनाक्षी वर्मा,भखारा प्रभारी पुरुषोत्तम निषाद  सचिव महेन्द्र सोरी  उपाध्यक्ष ललित कुमार कश्यप, सलाहकार हेमन्त कुमार हिरवानी, मिथलेश कंवर चैन साहू, पारस कुमार यादव, हरिश निर्नालकर घनशयाम वर्मा, पवन परिहा, मनोज साहू, दुष्यंत साहू, रमेश देवांगन,अनिल सोरी,नोमेश साहू लोकेश्वर निषाद उदयभान पाल दुष्यंत कुमार झुमुक लालआदि प्रांतीय पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, चारो ब्लॉक के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई के आईटी सेल प्रभारी वरुण साहू और दीपक सहारे ने दी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने