प्रतियोगिता में इनाम का नहीं खिलाड़ियों के हुनर एवं जज्बे को सलाम करते हैं खेल प्रेमी : रंजना साहू

 


खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर दर्शक-दीर्घा खेल को रोमांचक बना देते हैं : अवनेन्द्र साहू


सिवनीखुर्द में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुई विधायक,खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


धमतरी।धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोकार्पण, भूमि पूजन कार्य एवं लोक पारंपरिक कबड्डी का खेल निरंतर आयोजन हो रहा है।एक तरफ ग्रामीणों में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ विधायक क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर रही है। 

ग्राम सिवनीखुर्द में गांव के विकास कार्य में सर्वप्रथम शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। तदुपरांत गांव में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुई।कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान जय नरेश्वर कबड्डी दल नारी , द्वितीय स्थान जय मां चंडी क्रीड़ा मंडल चर्रा , तृतीय स्थान गांधी क्रीड़ा मंडल जुलुम एवं चतुर्थ स्थान जय महावीर क्रीड़ा मंडल खैरा की टीम ने अर्जित किए। समापन अवसर पर विधायक रंजना साहू पहुंच कर कबड्डी खिलाड़ियों के मध्य टॉस कराते हुए अग्रिम जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता में इनाम का नहीं खिलाड़ियों के हुनर एवं जज्बे को सलाम करतें है खेल प्रेमी, क्योंकि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उसका उत्साहवर्धन करते हैं, जिससे खिलाड़ी जीत की ओर आगे बढ़ते हैं, इस खेल में दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों के मुख से कबड्डी कबड्डी का बोलना समस्त मैच व दर्शकों को रोमांचित कर देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर दर्शक-दीर्घा खेल को रोमांचक बना देता है। क्षेत्र में विधायक की अनुशंसा से लगातार विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है उसकी सजगता और सक्रियता से धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं।


इस आयोजन में विधायक के साथ  जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, झिरिया साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू, फलेंद्र साहू, मिनेश साहू, डोमन साहू, योगेश साहू, सरपंच आशा बघेल, अमरीश यादव, दोनार सोसायटी अध्यक्ष अशोक साहू, हेमलाल साहू उपसरपंच, तुला राम साहू, जगतराम, सोमनाथ साहू, रोहित पटेल, मनोहर दीवान, रामेश्वर साहू, सेतु राम प्रजापति, योगेश कुमार, खूब लाल साहू, मनोहर साहू, राकेश, पवन ध्रुव, हेमू राम यादव, मगन पटेल, सेवक राम पटेल, खेम साहू, प्रदीप साहू, भूपेश कुमार, ताम्रध्वज साहू, देवव्रत साहू, अरुण कुमार, टिकेश्वर साहू सहित कबड्डी आयोजन समिति के सदस्यगण, स्थानीय कार्यकर्ता एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने