शासन प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली से रेलवे प्रभावितों को उठानी पड़ रही है भारी समस्याएं

 



रेल्वे प्रभावित परिवारों का दर्द कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाती है : रंजना साहू


धमतरी।केंद्री से धमतरी तक बड़ी रेलवे सुविधा क्षेत्र को मिलने वाली है, जिसमें रेलवे नव निर्माण होने के कारण अधिकृत क्षेत्र के निवासियों को नगर निगम के द्वारा अन्य स्थान पर व्यस्थापन करने की बात कही गई थी ।धमतरी औद्योगिक वार्ड के आसपास के निवासियों को जो रेलवे यार्ड बनने से उनके निवास छीने जाने के कारण अनेक समस्याएं हो रही है। विगत कई महीनों से व्यवस्थापन करने की बात धमतरी नगर निगम के द्वारा किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, किंतु शासन एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण आज पर्यंत किसी भी प्रकार से रेलवे से प्रभावित परिवार को व्यवस्थापन नहीं किया गया है, रेलवे प्रभावित परिवार अपनी रोजमर्रा जीवन की विषम परिस्थितियों से गुजर रही है और उनके इस खराब हालात के दोषी शासन और प्रशासन की अकर्मण्यता उदासीनता एवं अपने कर्तव्यों से पीछे हटने से इन परिवारों को तकलीफों का सामना करना पड़ा है। 


इस कांग्रेस सरकार में जनता को आश्वासन और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है किंतु धरातल पर उन कार्यों को करने के लिए अपने कर्तव्यों को भूल कर पीछे हटते आई है। रेलवे प्रभावित परिवार जिंदगी की उस तकलीफों से गुजर रही है जहां पर ना ही उन्हें शासन की सहयोग मिल पा रहा है और ना ही रहने के लिए छत, शासन प्रशासन ने आंख मूंदकर रेलवे प्रभावितों  के तकलीफों का नजारा देखकर मजा ले रही है, आखिर जनता यह जानना चाहती है कि इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी आज पर्यंत तक रेलवे प्रभावितों को व्यवस्थापित क्यों नहीं किया गया, इसके लिए जिम्मेदार कांग्रेस की सरकार है या उनसे डर कर चुप बैठने वाले प्रशासन।नगर निगम की दृढ़ इच्छाशक्ति में कमी और उनकी उदासीनता का दंस प्रभावित परिवार झेल रही है।नगर निगम की दृढ़ इच्छाशक्ति में कमी और उनकी उदासीनता का दंस प्रभावित परिवार झेल रही है। भारतीय जनता पार्टी के समस्त परिवार रेलवे प्रभावितों के साथ खड़ी है और सदैव उनका सहयोग करती रहेगी सुख दुख में सदैव उनका साथ देगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने