विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर

 


धमतरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमतरी में किया गया, जिसमें दो आयु वर्ग (15 से 40 एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग) के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें लोक नृत्य, लोकगीत, नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्री वादन एवं शास्त्रीय नृत्य (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली), निबंध प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, पारंपरिक वेशभूषा, चित्रकला, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सदस्य  कविता बाबर एवं खूबलाल ध्रुव उपस्थित थे।


प्रभारी खेल अधिकारी श्रीमती उमा राज ने बताया कि 15 से 40 आयु वर्ग में शास्त्रीय गायन में प्रदीप सोनवानी, डोमेन्द्र साहू ने हिस्सा लिया। इसी तरह बांसुरी वादन में कीर्तिका साहू, गगन यादव, गिरीश साहू, लोक पारम्परिक नृत्य के अंतर्गत सरहुल नृत्य में कु. वीणा एवं साथी, तबला वादन में शशांक चौधरी, मिथिलेश कौशिक और गितेश्वर, मृदंगम में नवीन सोनी, बांसगीत में सोमनाथ, लोकगीत में प्रीतिलता साहू, युगल एवं साथी ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार एकल गायन में आकांक्षा साहू, गिटार वादन में अतुल कुमार, वेशभूषा में आंचल अरोरा, वेदप्रकाश सिन्हा, मुनीजा हुसैनी, कत्थक नृत्य में परिधि गजेन्द्र, नेता चौहान, क्विज प्रतियोगिता में आंचल अरोरा, दिनेश्वर कुमार और मुनेश कुमार, सुआ नृत्य में पायल साहू एवं साथी, ओडिशी नृत्य में चितेश्वरी साहू एवं साथी तथा एकांकी प्रस्तुति में गौतम साहू एवं साथी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


 इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पारंपरिक वेशभूषा में प्रदीप साहू,शास्त्रीय गायन में होमेश्वर चंद्राकर, लोकगीत (पण्डवानी) में मोहन सिन्हा, हारमोनियम वादन में होमेश्वर चंद्राकर एवं दाऊलाल, ओडिशी नृत्य में सरिता साहू, गिटार में होमेश्वर चंद्राकर एवं प्रेमशंकर चौबे, तबला में रविकांत गजेन्द्र, वीणा वादन में विरेन्द्र साहू, बांसुरी वादन में नीलकण्ठ चौधरी, मृदंगम वादन में होमेश्वर चंद्राकर तथा लोकनृत्य में सीता ध्रुव एवं साथी ने हिस्सा लेकर अपनी-अपनी विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन निर्णायक मण्डल के समक्ष किया। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने