छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के निकाय स्तरीय स्पर्धा का हुआ समापन

 


महापौर,आयुक्त,एमआईसी सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया


धमतरी।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निकाय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन सोमवार शाम एकलव्य खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन व अतिथियों ने खेल का आनंद लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

     नगरीय क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया,जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत गिल्ली डंडा, दौड़,कबड्डी, पिटुल, खो-खो,लंगडी दौड़,रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेल शामिल हैं। एक दिवसीय निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढ़िया खेल प्रतियोगिता मे बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुषों ने  बढ़-चढ़कर खेल में हिस्सा लिया।


    एकलव्य खेल मैदान में निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए। मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत जोन स्तरीय खेल के पश्चात निकाय स्तरीय खेल का आयोजन किया गया।  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।


 एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर एमआईसी अवैश हाशमी, पार्षद दीपक सोनकर एवं ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने भी सम्बोधित किया।आयुक्त विनय कुमार ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप हमारे पारंपरिक खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सभी वर्ग के लोग वार्ड स्तर से लेकर निकाय  स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजय प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।

 उक्त जानकारी नगर निगम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक  के नोडल अधिकारी विजय मेहरा, सहायक नोडल हेमंत नेताम,नोरज देवांगन ने दी।इस अवसर उप अभियंता कामता नागेंद्र,आशीष शर्मा,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी,मनीष साहू, टिकेश्वर साहू,वेद प्रकाश साहू, मंगलू निर्मलकर,रामनारायण महेश्वरी, खेल शिक्षक, उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने