श्री गुरु नानक देव के विचार हमें दया, करुणा, सेवा और बंधुत्व जैसे मानवीय भावों के अनुगमन हेतु प्रेरित करते हैं: रंजना साहू


गुरुनानक देव के आगमन पर्व पर विधायक ने गुरुद्वारा पहुंच टेका मत्था,क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली हेतु की अरदास


धमतरी।कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि प्रत्येक वर्ष सिख समाज के संस्थापक गुरुनानक देव का आगमन पर्व पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।धमतरी में भी सिख समाज द्वारा गुरुनानक देव जी का आगमन पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरुद्वारे में आयोजित कीर्तन दिवान में धमतरी विधायक रंजना साहू ने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और अरदास में शामिल होकर धमतरी की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 समाजजन को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा भगवान गुरुनानक देव का आगमन हम सबको सेवा के विभिन्न कार्यों से जोड़ता है,श्री गुरुनानक देव के विचार हमें दया,करुणा,सेवा और बन्धुत्व जैसे मानवीय भावों के अनुगमन हेतु प्रेरित करते हैं,गुरुनानक देव के विचार आज भी पूरे समाज को प्रकाशित करते हैं और सिख समाज उनके बताए मार्गों का अनुसरण करते हुए मानव सेवा की राह हेतु सदैव तत्पर रहता है,अपनी  गौरवशाली परंपरा और इतिहास को संजोए धर्म और संस्कृति के रक्षार्थ सिख समाज ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है,आज बाबा नानकशाह  के आगमन पर्व पर मैं सभी समाजजनों को बधाई देती हूँ और बाबा नानक के बताए दया करुणा के मार्ग पर हम सभी चलकर एक सुंदर समृद्ध समाज की ओर आगे बढ़ें।

उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रकल्प जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,चंद्रकला पटेल, रुकमणी सोनकर, नीलू रजक, प्रितपाल छाबड़ा, देवेश अग्रवाल, दौलत वाधवानी, दीपक लालवानी, मनीष आसवानी, जागेश्वरी साहू, ममता सिन्हा, विष्णु सिन्हा, श्रवण मेश्राम, दीपक गुप्ता, गोविंद सिंग ढिल्लन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने