खरेंगा सडक़ को बदहाल करने वाले भारी वाहनो से बचाव के लिए रोड मे सो रहे हैं ग्रामीण



धमतरी। कोलियरी- खरेंगा -दोनर -जोरातराई मार्ग अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रहा है। जिसके लिए जिम्मेदार वहां के रेत खदानों से निकलने वाली भारी ओवरलोड वाहन है,जिसे प्रतिबंध लगाते हुए सड़क निर्माण संघर्ष समिति सड़क के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।मांग कर रहे हैं कि जब तक उक्त मार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण नहीं हो जाता तब तक इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रखा जाए लेकिन पैसों की हवस में रात पर खुली खदान को क्षेत्र के 23 गांव के लोगों के निर्णय को धत्ता बताते हुए खदान प्रारंभ करने का दुस्साहस किया गया जिसकी सूचना पाकर संघर्ष समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन एकत्रित होकर सड़क पर ही रात बिताए हैं।माइनिंग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई करने के लिए बुलाए जाने पर भी उन्होंने कोई नीतिगत कार्यवाही न करते हुए वापस लौट गए, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। 


सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ने बताया कि निरंतर हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी वहां के नागरिकों को असहाय बनाकर प्रशासन उपेक्षा पूर्ण व्यवहार कर रहा है बिना ग्राम विकास समिति के सहमति के खदान प्रारंभ किया जाना तुगलकी रवैय्या का परिचायक है जिसके लिए हम ग्रामीण ऐसे तत्वों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए क्षेत्र के आम जनमानस के हित एवं समस्याओं के निदान के लिए तैयार हैं। रात के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हिरेंन्द्र साहू दयाराम साहू कुलेश्वर साहू पूर्व सरपंच निरंजन साहू मेघनाथ साहू नरेश साहू गोपाल साहू जनपद सदस्य गौतम साहू  गुणवंत साहू थानेश्वर साहू खिलेश्वर साहू  रमेश्वर साहू  पवन साहू  शेजलाल साहू  मोहन साहू देवानंद निषाद विष्णु साहू विश्राम डायरिया रामेश्वर निषाद  प्रदीप साहू निरंजन साहू  भैया लाल पूरण साहू  भगवती विश्वकर्मा रामेश्वर साहू शेखर साहू भूपेंद्र वैष्णव  अनिल साहू अरूण साहू हेमंत चन्द्राकर  रिशभ  देवांगन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने