मिट्टी-पानी-धूप-हवा, सब रोगों की एक दी दवा - पुंजालाल निनामा

 


तीन दिवसीय निःशुल्क मिट्टी चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भी 30 लोगों ने लिया लाभ


इंदौर। एडवांस आयुष वेलनेस सेंटर और एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क मिट्टी चिकित्सा (मड बाथ) शिविर का लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शनिवार को शिविर के  दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मड बाथ का लाभ लिया। ग्रेटर ब्रजेश्वरी, स्कीम-140 के सामने पिपल्याहाना स्थित सेंटर पर शनिवार को शिविर के प्रारंभ में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पुंजालाल निनामा, सलाहाकर जननायक टंट्या भील शोधपीठ म.प्र. शासन थी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने