पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ हुसैन शेख के नेतृत्व में रायपुर रेंज के चारो जिले महासमुन्द, बलौदा बाजार, गरियाबंद व धमतरी में चलाया गया अभियान
धमतरी।रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार में आरिफ एच शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन में 30 दिसंबर की रात्रि में ‘‘ऑपरेशन गरूड़‘‘ चलाया गया, जिसमें जिले के अधिक से अधिक बल को लगाकर एक अभियान के तहत स्थायी, गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ,सट्टा एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था। इस अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस द्वारा 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।
इस अभियान के तहत जिला धमतरी में 211 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 11 स्थायी वारंट, गिरफ्तारी वारंट,40 तामिल किया गया तथा सट्टा,जुआ एक्ट के तहत 9 प्रकरणों में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 6,700 रूपये जप्त किया गया। आबकारी एक्ट में 6 प्रकरणों में 20 लीटर अवैध शराब कीमती 12,000रूपये जप्त कर 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, आर्म्स के प्रकरणों में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 107/116 जा.फौ. में 130 व्यक्ति,151 जा.फौ.में 101 व्यक्ति,110 जा.फौ.में 5 व्यक्ति कुल 135 कार्यवाही कर 135 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।इस प्रकार धमतरी जिले में कुल 211बव्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें