नए वेरिएंट BF-7को देखते हुए जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के माध्यम से देखी तैयारी

 



 न्यू वार्ड में वेंटिलेटर के साथ बनाया गया कोविड वार्ड


धमतरी। देश और प्रदेश भर में मंगलवार को सभी अस्पतालों में कोविड पूर्व मॉकड्रिल का आदेश जारी किया गया था, जिसका पालन करते हुए जिला अस्पताल में भी  मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें सभी दुरुस्त पाए जाने का दावा किया गया है। न्यू वार्ड में तत्काल वेंटिलेटर और कार्डियक मॉनिटर के साथ दो बिस्तर तैयार कर दिया गया है। धीरे-धीरे सभी 12 बिस्तर को वेंटिलेटर के साथ तैयार कर लिया जाएगा।


 नए वैरीअंट बीएफ 7 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल करने का आदेश जारी किया गया था। धमतरी जिला अस्पताल में भी मंगलवार की सुबह 10 बजे मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। इस बार का मॉकड्रिल कुछ अलग हटकर रहा। ना ही मरीज था और नहीं कोई एंबुलेंस लाया गया, बल्कि बिस्तर के पास ही सभी अन्य उपकरण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके बाद इसे पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरुण टोंडर, आरएमओ डॉ राकेश सोनी, डॉ संजय वानखेडे, डॉ राकेश थापा मेट्रन सहित स्टाफ मौजूद था।


 इन चीजों को देखी गई तैयारी 

*ऑक्सीजन का पाइप लाइन दुरुस्त है कि नहीं 

*ऑक्सीजन के 25 जगह का आउटलेट

* ऑक्सीजन का दबाव एवं शुद्धता

* बिजली का बैकअप जिसमें आमदी और चितौद दोनों से सप्लाई जारी है दोनों बंद होने की स्थिति में जनरेटर उपलब्ध है

*वेंटिलेटर को बायोमेडिकल इंजीनियर वेणुगोपाल ने चेक किया गया,सही पाया गया

* मल्टी पैरामीटर मॉनिटर

* आवश्यक दवाइयां पीपीई किट

* कोरोना जांच किट, मास्क



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने