व्यवस्थित परिवर्तनों का एक प्रगतिशील निर्माण श्रृंखला विकास है : डीपेंद्र साहू

 



युवा समाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं : अवनेन्द्र साहू


धमतरी।ग्राम पीपरछेड़ी (गा) में  विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू का आवश्यक कार्य आ जाने के कारण उनके प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की  अध्यक्षता दुलेश्वरी निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि अवनेंद्र साहू जिला साहू समाज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, रामाधार साहू जनपद सदस्य, शिवदत्तत उपाध्याय, पन्ना थवाईत, कृपा राम साहू पूर्व सरपंच, केकती साहू जिला साहू समाज उपाध्यक्ष रहे।   इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत साहू भवन प्रांगण में  शेड निर्माण  एवं सी सी रोड कार्य का भूमिपूजन, नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, नवनिर्मित बाजार शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, त्रिदिवसीय  5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का ध्वजारोहण कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ। 

डीपेंद्र साहू ने सभी ग्रामवासियों को निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि व्यवस्थित परिवर्तनों का एक प्रगतिशील निर्माण श्रृंखला विकास हैं और आज इसी गतिशील में लाखों के निर्माण कार्य इस गांव में जुड़ रहा है। समाज में युवा वर्ग को विशेष कार्य करने की जरूरत है । युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं क्योंकि जो समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।

 साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने समाज के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा किए और आगे कहा कि युवा समाज में समाजिक, आर्थिक और नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वे समाज में प्रचलित कुप्रथाओं और अंधविश्वास को समाप्त करने में सहायक सिद्ध होने की बात कही। इस अवसर पर  विशेषर साहू, सुखराम साहू, नीतू साहू, रुकमणी बाई, चंद्रहास साहू शिक्षक, शांतिलाल साहू शिक्षक, तुकाराम, जीवन सोनवानी, सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ निर्मलकर, सचिव राजेश पटेल, रोजगार सहायक अलख बंजारे, उपसरपंच तुलेश्वर यादव पंचगन साथ ही ग्रामीण उपस्थित हुए। सम्पूर्ण जानकारी निलेश निषाद ने दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने