एक बार फिर धमतरी बना छत्तीसगढ़ चैंपियन ऑफ चैंपियन रनर अप

  


धमतरी।एक बार फिर धमतरी छत्तीसगढ़ चैंपियन ऑफ चैंपियन रनर अप बन गया।कोच देवेंद्र यादव ने बताया कि विगत दिनों रायपुर में हुए राज्य स्तरीय  ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में धमतरी के विभिन्न खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें उज्जवल साहू, रागिनी साहू, देवकी सोने, तुलसी श्रीवास्तव,पलक सोनी, रितेश साहू, मनीषा ध्रुव ने गोल्ड मेडल, प्राची देवांगन,वर्षा निर्मलकर ने सिल्वर मेडल, सुष्मिता साहू,युक्ति सिन्हा,वेंकटेश्वर साहू ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।  खिलेंद्र चंद्र, प्रकाश कौशिक, मनमोहन नाग, टिकेंद्र कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 


सबसे खुशी की बात यह रही कि ओजल साहू ने पिछली बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ स्ट्रांग गर्ल का खिताब अपने नाम की है। साथ ही पुरस्कार में उन्हें एक बाइसिकल प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों का कहना है हम उन्हें उचित समान संसाधन मिले तो इंटरनेशनल में धमतरी का छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं, किंतु संसाधनों के अभाव में भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। अपेक्षा है कि  वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हमें सपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि यह सभी खिलाड़ी धमतरी के पीजी कॉलेज धमतरी एवं नवीन कन्या मेघा वाले  कॉलेज धमतरी एवं  धमतरी के विभिन्न  स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं और इनमें से कई खिलाड़ी यूनिवर्सिटी गेम्स,नेशनल एवं स्कूल गेम्स में अपना प्रदर्शन करेंगे।


इस उपलब्धि के लिए महापौर विजय देवांगन, लक्ष्मण साहू अध्यक्ष क्रीड़ा भारती संघ धमतरी, टिक्की निर्मलकर जिला खेल प्रभारी क्रीड़ा भारतीय संघ धमतरी, राजेश वैद्य जिम कोच, योगेश साहू कोच, देवेश जोशी कोच, वंदना बंजारे, धमतरी पीटीआई संघ,अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि के लिए पूरे टीम को बधाई दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने