विकास, विरासत और विश्वास से जुड़ने छत्तीसगढ़ के गुजराती समाज के 25 छात्र-छात्राएं गुजरात रवाना हुए

 



औद्योगिक विकास एवं प्रगति में सहायक बनेंगे छात्र-छात्राएं: देवजी भाई पटेल

गुजरात परिभ्रमण से गुजरात के विरासतों, संस्कृति एवं प्रगति से होंगे रूबरू:प्रीतेश गाँधी

धमतरी।सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर , जगदलपुर , राजिम , महासमुंद , दुर्ग , धमतरी, रायपुर, कोंडागांव सहित विभिन्न शहरों के बच्चों को गुजरात सरकार द्वारा चलाए जा रहे गुजरात परिभ्रमण योजना के तहत 10 दिवसीय प्रवास पर भेजा गया। एन आर गुजराती फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात एवं गुजरात पर्यटन विभाग के सहयोग से सभी बच्चे गुजरात राज्य की संस्कृति, औद्योगिक प्रगति, अहम योजनाओं, शिक्षा-ऊर्जा, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर जानकारी अर्जित करेंगे साथ ही राज्य की भाषा, रसोईकला के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।


*इन सभी को मिला गुजरात परिभ्रमण का मौका*

*बिलासपुर** - संजना पाठक, आयुशी टांक, मुस्कान पोपट , *जगदलपुर* - भव्या राजपुरिया, राघव हेमानी , *राजिम* - मेहुल नथवानी, रूपल नथवानी, *महासमुंद* - गीतेश सरवैया, नीरज राय राठौड़, *दुर्ग* - भावेश गांधी, *धमतरी* - यश कोठारी, प्रीत फौजदार, दर्शन भानुशाली, *कोंडागांव* - धवल गांधी, , *रायपुर* - मोहित शाह, प्रियंका गोहिल, निलेश पटेल, खुश पटेल, प्रतीक पटेल, ध्रुव पटेल, राहुल पटेल, पार्थ पटेल, आशीष पटेल, शुभम पटेल, भव्यदिप राठौड़ एवं समाज की तरफ़ से परिजन में मुकेश टाँक , श्रीमती भावना टाँक गए।


देवजी पटेल पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने बताया कि गुजरात से अन्य राज्यों में बसने वाले गुजरातियों को गुजराती राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, कला विरासत, अस्मिता, गुजरात के प्रति प्रेम को और मजबूत बनाने, औद्योगिक विकास में सहायक बनने के लिए गुजरात सरकार ने इस योजना को बनाई है।

प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के 25 छात्र-छात्राएं एवं 2 परिजन गुजरात परिभ्रमण में 10 दिन के लिए जा रहे है. परिभ्रमण में बी.बी.ए, बी.कॉम., एम.बी.ए., सीए, एमएससी माइक्रोबैलाजी, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी अध्ययन कर रहे विद्यार्थी प्रमुख रूप से शामिल है। ये सभी छात्र-छात्राएं 10 दिन तक गुजरात में रहकर गुजरात राज्य की संस्कृति, औद्योगिक प्रगति, अहम योजनाओं, शिक्षा-ऊर्जा, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर जानकारी अर्जित करेंगे साथ ही गुजरात राज्य के शिक्षा व सांस्कृतिक क्षेत्र के विद्वानों से मुलाकात करेंगे।


गुजरात परिभ्रमण योजना के लिए छात्र-छात्राओं को संरक्षक रमेश मोदी रायपुर, बिपिन पटेल धमतरी, ख़ुशाल मेहता दुर्ग, रमेश पटेल राजनांदगाँव,सूर्यकांत राठौड़ रायपुर,  देवजी पटेल पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, अरविंद भानुशाली जी प्रदेश सचिव सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ , बँटी पटेल, प्रकाश पटेल, प्रकाश बारमेडा अध्यक्ष श्री गुजराती समाज रायपुर, श्री दशा सोरठिया वणिक समाज अध्यक्ष नीतिन धोलकिया, दिलीप कांचा उपाध्यक्ष श्री गुजराती समाज रायपुर ,भावना टाक, मुकेश टाक, सुनील पंड्या,धमतरी, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर , जगदलपुर , दुर्ग , भिलाई , महासमुंद , सहित गुजराती समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाजजनों ने सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने