राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के 33 प्रशिक्षु आईएफएस ने धमतरी में कैम्पा योजना अंतर्गत कार्यों को देखा

 


धमतरी।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में वर्ष 2021-23 के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 33 भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिये South & Central East India Tour कार्यक्रम के तहत शनिवार को धमतरी वनमण्डल के दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 79 एवं 80 में कैम्पा योजना अंतर्गत ए.पी.ओ. 2020-21 में नरवा विकास कार्य के तहत पम्पार नाला में 2.5 कि.मी. में किये गये उपचार जिसमें निर्मित किये गये 16 विभिन्न संरचनाओं का नरवा की पाठशाला के तहत भ्रमण किया। 


भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को उक्त नरवा में निर्मित 16 विभिन्न संरचना जिसमें 142 संरचनाओं का निर्माण किया गया है की विस्तृत जानकारी दी गई। दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगली में स्व-सहायता समूहों द्वारा लघु वनोपज से निर्मित विभिन्न उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारियां भी दी गई। भ्रमण में मुख्य रूप से श्री व्ही. श्रीनिवास राव (भा.व.से.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा ) आनंद बाबू ( भा.व.से.), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जे. आर. नायक ( भा.व.से.) मुख्य वन संरक्षक, रायपुर वृत्त, श मयंक पाण्डेय वनमण्डलाधिकारी धमतरी, एस. एस. नाविक, उप-वनमण्डलाधिकारी बिरगुड़ी, विनोद सिंह ठाकुर, उप- वनमण्डलाधिकारी नगरी दीपक गावडे, परिक्षेत्र अधिकारी बिरगुडी, नदीम कृष्ण बरिहा, परिक्षेत्र अधिकारी दुगली  नवनीत एन.आर. एम. इंजीनियर एवं अन्य परिक्षेत्र अधिकारी तथा धमतरी वनमण्डल के अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने