आईजी शेख आरिफ हुसैन की दो टूक-अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाएं एवं कार्यों में कसावट लाएं,ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

 


धमतरी।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच.शेख ने रविवार को धमतरी के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए।युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा आईजी रायपुर ने चोरी,हत्या के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।


जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने कार्यवाही करने ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक को नियमित रूप से परेड लिया जाकर वेश भूषा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया एवं जवानों के समस्याओं का भी अर्डली कक्ष लिया जाकर निराकरण करने के भी निर्देश दिया गया।आगामी समय में व्हीआईपी. प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने हेतु निर्देशित किया।सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पीड़ित,प्रार्थी,आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।

निर्दोष व्यक्ति को ना सताये जाने एवं सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपने व्यवहार में शालीनता लाने निर्देश दिया गया साथ ही असहाय एवं पिड़ितों की मानवीय दृष्टिकोण बनाये रखें।यह बैठक सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में कमी लाने एवं शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिया गया।वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प  को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने  लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।


गौरतलब है कि आईजी आरिफ एच. शेख वर्ष 2009 से 2010 में धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।

 मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भावेश साव, अनु.अधिकारी कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल,उप पुलिस अधीक्षक नेहा राव पवार, रागिनी मिश्रा,शेर सिंह बंदे,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,समस्त थाना/चौकी प्रभारी,सूबेदार रेवती वर्मा,मुख्य लिपिक सनत वर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, एसआरसी. लक्ष्मी ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मीटिंग में शामिल हुए।आईजी बनने के बाद पहली बार पहुंचे आरिफ हुसैन को मीडिया से दूर रखा गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने