मोहेरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,तीन अन्य आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल

 


मगरलोड।मोहेरा हत्याकांड के मामले में मगरलोड पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले तीन अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

 17 अप्रेल 2022 को ग्राम गोबरा नवापारा निवासी टुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर मे बकरा पूजन कर पैरी नदी मोहेरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले  गरियाबंद की ओर कुछ सामान लाने गये थे।  मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड मे आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस करना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था।


 उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहेरा पुल के पास आये और मोबाईल वापस करो कहकर उनके साथी सोनू सतनामी को गाली गुप्तार कर  मारपीट करने लगे। जिसे देखकर  ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट का अतडी फट गया। ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा थाना मगरलोड के विरूद्ध धारा 294,323,506, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था। 17.06.2022 को ललित कुमार बारले (बोलवंस) का ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर मे निधन हो गया।प्रकरण मे धारा 302 भादवि जोड़ा गया।


 3 आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी को  25 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।ओमप्रकाश कश्यप पिता नारायण सिंह कश्यप उम्र 47 साल साकिन मोहेरा थाना मगरलोड फरार था।फरार आरोपी को केशकाल से लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर हिरासत मे लेकर शिनाख्तगी कार्यवाही कराकर दिनांक 29 जानवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। बताया गया कि आरोपी ओमप्रकाश कश्यप नारायणपुर में बीएसएनएल विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है।





 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने