आरटीओ ने की वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, 25 गाड़ियां जप्त

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। कांकेर जिले के कोरर में में हुई घटना ने लोगों को झकझोर दिया । पालक पीने बच्चों के वाहनों के संचालन को लेकर5 सहमे हुए हैं। वाहनों में बच्चों की सुरक्षा और बैठाने की क्षमता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शासन के निर्देश पर धमतरी आरटीओ ने रविवार को एकलव्य खेल मैदान में वाहनों की फिटनेस जांच की। 10 वाहनों में कमियां भी पाई गई जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 हजार रूपए जुर्माना भी वसूल किया गया। 


सोमवार को आरटीओ की अलग- अलग टीम नेविभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले स्कूली वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 25 वाहन धरे गए। जिनके पास न तो फिटनेस है और न ही अन्य जरूरी कागजात । आरटीओ अधिकारी एमए मुजाहिद ने बताया कि सोमवार को अलग- अलग मार्गों में अलग-अलग टीम वाहनों की औचक चेकिंग के लिए निकली थी जिसमें 25 वाहनों में कमियां पाई गई, सभी को जप्त किया गया। पांच वाहन चालकों ने अपना दस्तावेज दिखाया उसके बाद उन्हें जाने दिया गया। बाकी वाहन खड़ी हुई है।जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा है कि स्कूली वाहनों  के अलावा अन्य वाहनों पर जांच के बाद कार्यवाही जारी रहेगी।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने