भागवत कथा के आयोजन से पूरा गांव हो जाता है धर्ममय व शांतिमय : रंजना साहू

 


डोमा में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने पहुंची विधायक रंजना साहू


धमतरी ।आदर्श ग्राम डोमा में गीता देवी महामल्ला परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।जिसमें कथा व्यास महाराज  हरिशरण दास वैष्णव लगातार 9 दिवस तक कथा के अलौकिक प्रसंग परोस रहे थे। जिसमें डुबकी लगाने एवं समापन दिवस पर गीता प्रवचन श्रवण करने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। साथ में जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू एवं महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक पहुंची। सर्वप्रथम विधायक ने भगवान श्री कृष्ण को प्रणाम कर व्यासपीठ सेत आशीर्वाद लेकर लिया। 


इस अवसर पर कथा श्रवण करने के उपरांत विधायक ने कहा कि गीता प्रवचन गीता सार ही जीवन का आधार है, जिसमें हमारे जीवन के बहुमूल्य उद्देश्य छिपे हुए हैं, ऐसे धार्मिक आयोजन से पूरा गांव पूरा क्षेत्र धर्ममय हो जाता हैं, हम सब अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय भगवान के कथा श्रवण करने के लिए अवश्य निकालना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सफल होगा और मोक्ष के मार्ग की ओर आगे बढ़ेंगा, एवं अपने परिवार में सुख शांति आएगी। श्रीमद् भागवत कथा वह प्रकाश पुंज है जो हमारे जीवन को नई राह दिखाता है। अगर कहा जाए तो जीवन का सार भगवान की कथा में छिपा हुआ है। श्रीमती साहू ने समस्त  महमल्ला साहू परिवार को श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कथा श्रवण करने तुलाराम महामल्ला, महेश कुमार, संतराम साहू, मुकेश साहू, टीकम साहू, निश्चल साहू, राजकुमार साहू, गौकरण साहू, मोहित कुमार साहू, हुलास राम साहू, मोरध्वज, बल्लू ठाकुर, शिवचरण कंवर, कुमार सिंह, भोलाराम, नेमीचंद, कृपाराम निर्मलकर, मदन निर्मलकर, श्याम लाल साहू, बृजभान साहू, गुंजन, बनपेला, पुखराज, हेमलाल, भुवन निर्मलकर, बीरबल साहू, देवानंद, सूर्यकांत, टिकेश्वर, देवेंद्र, योगेश, गीता महमल्ला, पूर्णिमा, नंदिता, नेहा, धनेश्वरी, सोनिया, करुणा, तनुजा, नीता, भोजबाई, संतोषी, रामेश्वरी साहू, इंद्राणी यादव, प्रमिला, अहिल्या, मनीषा, गायत्री, गीतेश्वरी सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने