भक्त माता कर्मा की 1007 वीं जयंती महोत्सव का आयोजन 18 मार्च को,17 को निकलेगी बाईक रैली

भूपेंद्र साहू

धमतरी।तहसील साहू समाज शहर धमतरी के तत्वाधान में समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1007 वीं जयंती महोत्सव का आयोजन 18 मार्च दिन शनिवार को किया गया है। जयंती की पूर्व संध्या पर 17 मार्च शुक्रवार को शाम 4 बजे जिला एवं तहसील साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा बिलाई माता मंदिर से बाइक रैली का आयोजन किया गया है।जो कि बिलाई माता मंदिर,रामबाग , सदर बाजार ,घड़ी चौक,सिहावा चौक बठेना चौक,बठेना चौक से पुनः वापस होते हुए घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक ,अंबेडकर चौक से गोकुलपुर स्थित भक्त कर्मा माता मंदिर में संपन्न होगी। जहां पर भक्त माता कर्मा की पूजा आरती होगी।

 18 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर सुबह 10 बजे एकलव्य खेल परिसर मैदान में भक्त माता कर्मा की पूजा आरती के पश्चात उपस्थित सामाजिक जन शोभायात्रा के रूप में सम्मिलित होंगे। धुमाल पार्टी एवं डीजे के साथ विशाल शोभा यात्रा भक्त माता कर्मा के जयकारे लगाते हुए एकलव्य खेल परिसर मैदान(गवर्नमेंट स्कूल) से बिलाई माता मंदिर ,रामबाग ,सदर बाजार ,घड़ी चौक होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में संपन्न होगी। जिला साहू संघ धमतरी, सभी तहसील एवं परिक्षेत्र,ग्रामीण एवं वार्ड पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में शोभा यात्रा के घड़ी चौक पहुंचने पर सर्व समाज की उपस्थिति में भक्त माता कर्मा की महाआरती होगी एवं साहू समाज के प्रमुख द्वारा शुभकामना संदेश का वाचन किया जाएगा। पुरानी कृषि उपज मंडी में विशाल भोजन भंडारा का आयोजन होगा। भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में समाज के सभी सम्माननीय,वरिष्ठ,समाज की मातृ शक्तियों, युवा भाइयों एवं बहनों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की गई है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने