पिछड़ा समाज राहुल गाँधी और कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगा : रंजना साहू

 



धमतरी।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर पूर्व में दिए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपराधिक मानहानि का दोष सिद्ध हो गया है, जिसमें सूरत की जिला अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई है।वहीं भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस को पिछड़ा समाज का विरोधी बताया। धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा राहुल गाँधी ने देश के ओबीसी समाज के बारे में जो अनर्गल और आपत्तिजनक बातें 2019 के चुनाव में की थी, उसकी हम सब ने तब भी निंदा की थी, आज भी निंदा कर रहे हैं क्योंकि उनकी बातें काफी अपमानजनक थी और देश का पिछड़ा समाज राहुल गांधी और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा, पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ों को तिरस्कृत करती आई है जिसे आज देश के प्रत्येक नागरिक जान चुके हैं। परंतु हमारे देश की न्याय व्यवस्था ने आज पुनः यह सिद्ध किया कि देश के कानून और जनभावना से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।


 देश के संविधान का अपमान लगातार कांग्रेस पार्टी करती आई है, क्या यह आत्मसम्मान के साथ जीने वाले सभी गरीब लोगों का अपमान नहीं है? क्या राहुल गाँधी देश से और देश के संविधान से इतने बड़े हो गए हैं कि हमें गाली देने का उन्हें अधिकार मिल गया है, और उस पर माफी मांगना तो दूर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के तमाम नेता जिस तरह से इसे सही ठहराने में जुटे हुए हैं, इससे यह सिद्ध होता है कि वे हमारा अपमान ही अपना नैतिक धर्म समझते हैं। देश के ओबीसी समाज को गाली देना आपका अधिकार नहीं हो सकता राहुल गाँधी और जब कोर्ट इसको लेकर आपको सजा सुनाती है तो आप विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकते।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने