शासकीयकरण हेतु 28 वर्ष से संघर्षरत सचिव संघ,प्रदेश सरकार के सद्बुद्धि के लिए की हवन यज्ञ

 


पवन निषाद

मगरलोड।छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर 16 मार्च से ब्लॉक स्तर पर सचिवों ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। नियुक्ति के 2 वर्ष बाद परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिवों ने 28 वर्षों से संघर्षरत है। नियुक्ति के 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण करने सरकार द्वारा आश्वासन देकर सचिव संघ को गुमराह किया जा रहा है। शासन के अनदेखी के कारण सचिव आज तक अनियमित नौकरी करने पर मजबूर है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम विकास कार्य में सचिव की मुख्य भूमिका रहती है। 


सचिवों के हड़ताल में चले जाने से ग्राम विकास  कार्य ठप हो गया है। ग्रामीण जन भटक रहे है। शासन की जनकल्याणकारी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा ,बाड़ी , गोबर खरीदी, पेंशन योजना, हितग्राही मूलक काम, पेयजल निस्तारी सहित विभिन्न कार्य बंद सा हो गया है। विकासखंड के 66 ग्राम पंचायत सचिव काम बंद,कलम बंद कर आंदोलन में चले गए हैं। अनिश्चितकालीन के 12 दिन बाद भी शासन प्रशासन द्वारा हडतालियो के सुध लेने नहीं पहुंचे है। शासन की कुंभकरनीय को जगाने एवं सद्बुद्धि के लिए सचिवों ने हड़ताल स्थल पर हवन यज्ञ किए। इस अवसर पर सचिव संघ जिलाध्यक्ष छबिलाल लाल साहू, जिला सचिव चैंपेश्वर यादव , ब्लॉक अध्यक्ष हेमलाल यादव, ओम प्रकाश साहू, रमेश ध्रुव, दुष्यंत पटेल ,होरी लाल साहू, हेमलाल साहू,श्वेता साहू, तुलेश्वरी साहू,नोरेन्द्र निषाद, दूज राम ध्रुव, गोपाल सिन्हा, प्रेमलाल निषाद, गोविंद साहू, राधे सिन्हा, घनश्याम साहू, टेकराम साहू, रवि साहू सहित विकासखंड के 66 ग्राम पंचायत के सचिव शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने