CRIME NEWS

भिलाई से धमतरी आकर आरक्षक को दबंगई पड़ी महंगी,  गया जेल 

 
थाने में उत्पात

भूपेंद्र साहू
 धमतरी,दुर्ग जिले के  आरक्षक ने  धमतरी में ऐसी दबंगई दिखाई  की  पुलिस को पुलिस पर ही कार्रवाई करनी पड़ गई मंगलवार की रात करीब 12:15 बजे रत्नाबाँधा चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप में कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 0902 पेट्रोल डलवाने के लिए पहुचा कार में बैठे युवक ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन कोमल देवांगन से 1000 रू का पेट्रोल डालने के लिए कहा।पंप कर्मचारी ने पेट्रोल डाल दिया इसके बाद  युवक ने अपने पास नगद राशि नहीं होने की बात कहकर एटीएम से भुगतान एटीएम की बात कही,कर्मचारी ने सिर्फ स्वाइप मशीन में उनका कार्ड स्वाइप की तो नशे में धुत युवक एटीएम का पिन नंबर डाल रहा था,जिससे भुगतान नही हुआ।इसके बाद युवक दीपक माने तैश में आ गया और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट भी की।मौके को भांपते हुए कर्मचारियों ने तत्काल पंप के मालिक अब्दुल रहमान को  बुला लिया।पंप मालिक द्वारा कास्टेबल दीपक माने को समझाने का बहुत प्रयास किया ।लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उन्हीं के सामने कर्मचारियों से मारपीट करने लगा और यह धमकी दी कि सब को मार देगा और पेट्रोल पंप को आग लगा देगा । स्थिति को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे माहौल शांत कर थाना ले जाना चाहा,लेकिन पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की देकर गाली-गलौज करने लगा ।किसी तरह पुलिस उसे लेकर कोतवाली पहुंची लेकिन यहां भी उसकी गुंडागर्दी जारी रही…और जमकर उत्पात मचाया।बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक माने के खिलाफ धारा 294 323 506 186 353 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है| बताया गया है कि आरोपी दीपक सुपेला थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने