निगम में वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ 02 अक्टूबर से

 

 बुनियादी सुविधाओं की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने की पहल


धमतरी,प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सुशासन के दृष्टिकोण से स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण वार्डस्तर पर किए जाने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी में वार्ड कार्यालय की स्थापना की गई है। वार्ड कार्यालय का शुभारंभ दो अक्टूबर को किया जाएगा। आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी वार्ड, महिमासागर वार्ड, रामपुर वार्ड, गोकुलपुर वार्ड और सदर दक्षिण वार्ड के निवासियों को लिए सत्संग भवन गोकुलपुर वार्ड में वार्ड कार्यालय खोला गया है। इसी तरह बांसपारा वार्ड, मराठापारा वार्ड, पोस्ट आॅफिस वार्ड, बनियापारा वार्ड, मोटर स्टैण्ड वार्ड, रिसाईपारा पूर्व वार्ड के निवासियों के लिए राजस्व शाखा भवन कक्ष क्रमांक-01 में और जोधापुर, स्वामी विवेकानंद वार्ड, डाकबंगला वार्ड, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड, सुभाषनगर वार्ड के निवासियों के लिए नत्थूजी जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित भवन में वार्ड कार्यालय खोला गया है। सत्संग भवन गोकुलपुर वार्ड स्थित वार्ड कार्यालय प्रत्येक शुक्रवार को, राजस्व शाखा भवन कक्ष क्रमांक-01 स्थित वार्ड कार्यालय प्रत्येक सोमवार को तथा नत्थूजी जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन स्थित वार्ड कार्यालय प्रत्येक बुधवार को खोला जाएगा। वार्ड कार्यालय खुलने एवं उनमें कामकाज का समय सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक नियत किया गया है।

गौरतलब है कि वार्ड कार्यालय में संबंधित वार्ड के नागरिक साफ-सफाई, सड़क, नाली-पुलिया का संधारण, स्ट्रीट लाईट संधारण, उद्यान तथा सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, पाईप लाईन के लीकेज संधारण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज कर सकेंगे। साथ ही नागरिकों को सेवाएं लोक सेवा गांरटी नियम/सिटीजन चार्टर में नियत समय-सीमा में प्रदान की जाएगी। बताया गया है कि वार्ड कार्यालय में निकाय से संबंधित सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे तथा तत्काल संबंधित पोर्टल पर एंट्री किए जाएंगे। इसके अलावा वार्ड कार्यालय में नागरिक संपत्ति कर का स्व-निर्धारण, विभिन्न करो एवं उपभोक्ता शुल्क का भुगतान इत्यादि कार्य कर सकेंगे। नागरिकों की मांग पर प्रति पेज पांच रूपए की दर से पोर्टल से प्रमाण पत्र, आवेदन का कापी, रसीद प्रदाय किया जाएगा। साथ ही वार्ड कार्यालय में निकाय द्वारा जारी की जाने वाली दुकान पंजीयन, भवन अनुज्ञा, विद्युत अनापत्ति प्रमाण पत्र, शासन की लाभकारी योजनाओं जैसे आवासीय एवं अन्य आवेदन प्राप्त कर विहित प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए उनका निराकरण नियत समयावधि में किया जाएगा। साथ ही अनुज्ञा/अनुमति पत्र वार्ड कार्यालय के माध्यम से वार्ड में ही वितरित किए जाएंगे। यहां राज्य शासन एवं निकाय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं समसामयिक विषयों जैसे रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग इत्यादि की जानकारी स्थानीय नागरिकों को प्रदाय की जाएगी।

शासन की मंशा के अनुरूप वार्ड कार्यालयों में उक्त कार्यों एवं संबद्ध वार्डों के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ वार्ड कार्यालय के जरिए शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और विभाग द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संबंधित वार्ड कार्यालयों के माध्यम से कार्यालयीन कार्यों एवं नागरिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।देखना होगा कि कम स्टाफ में निगम वार्ड कार्यालय को कैसे मैनेज़ कर पाता है,यह  कितना सफल होगा ये तो वक्त ही बताएगा

कुछ जगह भवन को लेकर विरोध :बठेना वार्ड में 2 वार्डो के लोगो ने भवन कोलेकर विरोध जताया है उनका कहना है कि  एकमात्र भवन है जिसका दूसरे कार्यक्रमों में उपयोग  करते है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने