राजस्व, खाद्य और मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा अब तक 1263 कट्टा धान की जप्ती




धमतरी ।  कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में धान के अवैध परिवहन, संग्रहण एवं अन्य राज्यों से धान की आवक की लगातार निगरानी और जांच की जा रही है। दल द्वारा जिले में अब तक 1263 कट्टा धान की जप्ती की जा चुकी है। इनमें 11 नवंबर को 294 कट्टा, 13 नवंबर को 165 कट्टा और 14 नवंबर को 804 कट्टा धान की जप्ती शामिल है।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर को नवरंगपुर उड़ीसा से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में धान लाया जाना पाए जाने पर वाहन एवं 533 कट्टे धान को पुलिस थाना बोराई के सुपुर्द कर प्रकरण पर आगे कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि जिले में धान के अवैध व्यापार एवं संग्रहण संबंधी कार्रवाई 15 फरवरी 2020 तक लगातार की जाएगी। गौरतलब है कि 15 नवंबर 2019 से 30 अप्रैल 2020 तक अन्य राज्यों से धान के आयात पर प्रदेश शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इसके मद्देनजर यदि कोई भी व्यापारी, कमीशन एजेंट अथवा ट्रेडर्स आयात करना चाहे, तो संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, ब्लाॅक 2 तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर से पूर्व से अनुमति लेना जरूरी होगा। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने