भुपेंद्रसाहू
धमतरी।शहर
 के सबसे प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश 
बघेल ने पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के खुशहाली की कामना की ।बुधवार को 
धमतरी प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहरी स्वास्थ्य शिविर में 
निरीक्षण के बाद बूढ़ेश्वर महादेव के ट्रस्ट के अनुरोध पर मंदिर पहुंचे 
।मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से जारी है ।मुख्यमंत्री ने महादेव को जल
 अर्पित कर पूजा की ।
भोले बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं।मुख्यमंत्री 
ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहन 
लालवानी,विजय गोलछा,गोपाल वाधवानी, मुकेश सुखवानी, विपिन पंवार, पंडित झा 
गुरुजी सहित कांग्रेसी मौजूद थे
 



एक टिप्पणी भेजें