धमतरी । जिला पंचायत सभाकक्ष धमतरी में 
कलेक्टर  रजत बंसल की अध्यक्षता में  युवोदय अभियान की समीक्षा बैठक 
आयोजित की गई । जिसमें धमतरी जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य, 
काॅलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य, आईटीआई प्राचार्य, पालीटेक्निक 
काॅलेज प्राचार्य, रेडक्रास काउंसलर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शामिल हुए । जिला संगठक रेडक्रास सोसायटी प्रदीप कुमार साहू ने बैठक 
की सहकार्यशाला युवोदय योजनान्तर्गत एक्शन प्लान पर चर्चा की ।
 कलेक्टर  रजत बंसल ने कहा कि समय व सोच आप दें, साधन जिला प्रशासन 
देगी। युवाओं के संपूर्ण विकास हेतु जिले के युवाओं के लिए जिला प्रशासन 
धमतरी द्वारा ‘‘युवोदय-कार्यक्रम’’ प्रारंभ किया गया है। जिसमें पूरे जिले 
में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम किए 
जा रहे है। ‘‘युवोदय-कार्यक्रम’’ में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, 
रोजगार विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, त्ज्व् विभाग, उद्योग विभाग, 
लीड बैंक, पुलिस विभाग, कौशल विकास विभाग, रेडक्रास एवं आरटीओ द्वारा 
सहभागिता प्रदान की जा रही है। सभी विभागों द्वारा जिले के समस्त 
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज, उद्यानिकी 
महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, तथा ग्रामों 
में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
‘‘स्वस्थ्य
 तन-स्वस्थ्य मन’’स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सभी
 महाविद्यालय, सभी आईटीआई, पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय में नशा मुक्ति 
अभियान, मनोरोग चिकित्सा सलाह कैम्प, ब्लड डोनेशन ,आंख एवं दांतों की जांच 
,गंभीर रूप से पीड़ित छात्र-छात्राओं को ईलाज के लिये जिला अस्पताल रिफर 
किये जाने कैरियर काउंसलिंग, युवाओं को सामाजिक धारा से जोड़ने के लिए विशेष
 कार्यक्रम युवाओं के माध्यम से समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों व 
बुजुर्गों के साथ समन्वय स्थापित कर सामाजिक दायित्वों के अहसास कराते हुए 
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करते हुए क्रियान्वयन 
किया जा रहा है। युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के
 लिए शिविर का आयोजन, सुपोषण के लिए जागरूकता अभियान काॅलेजों में ब्डल 
डोनेशन कार्यक्रम, युवोदय लैब की स्थापना, काॅलेज के युवाओं द्वारा 
ग्रीष्मकालीन अवकाश में विभिन्न चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को 
खेलकूद, पंेटिंग, क्राॅफ्ट, रंगोली, मेंहदी, वक्तव्य कला, डांस, ड्रामा, 
संगीत एवं गायन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समर कैंम्प का आयोजन किया 
जाना है। युवाओं के लिए रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार अति आवश्यक है, इस 
हेतु उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं 
स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित कर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे ।  सुपोषण
 अभियान, जल संरक्षण, मवेशियों का संरक्षण एवं संवर्धन, घुरवा निर्माण किये
 जाने, ग्रामीणजनों को बाडी में जैविक खाद का उपयोग करते हुए सब्जी उत्पादन
 के लिए प्रेरित करना। नशा मुक्ति अभियान चलाये जाना, ईको टूरिज्म जबर्रा 
पर्यटन स्थल का छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया जाना। विभिन्न 
मुद्दो पर चर्चा करते समस्त प्राचार्यों से 01 सप्ताह में कार्ययोजना तैयार
 करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि युवाओं की सहभागिता लेते हुए युवाओं की
 ऊर्जा को सकरात्मक दिशा देने एवं सम्पूर्ण विकास के लिए योजना बनाई गई है।
इस
 अवसर पर उपेन्द्र चंदेल, डाॅ. शैलेन्द गुप्ता, धरम सिंह, प्राचार्य डाॅ. 
सी.एच. चैबे, पाॅलीटेक्निक काॅलेज प्राचार्य प्रकाश पाण्डेय, रेडक्रास 
ब्लाक काउंसलर सत्य प्रकाश प्रधान, मनोज साहू, खूबलाल, अवध राम साहू सहित 
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्यगण उपस्थित रहें।
 

एक टिप्पणी भेजें