आरटीओ ने जप्त कर दिया हाईवा,चौकी से हुई चोरी,अब तक सुराग नहीं

फाइल फोटो
धमतरी।बिरेझर चौकी से जप्त हाईवा चोरी होने का मामला सामने आया है ।इस हाइवा को कार्यवाही करते हुए आरटीओ विभाग द्वारा चौकी को सौंपा गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चौकी के पास से चोरी कर ले  जाया गया। चौकी में पदस्थ आरक्षक सुनील निर्मलकर ने बिरेझर चौकी में ही रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 मार्च की सुबह लगभग 11:40 बजे जिला परिवहन कार्यालय धमतरी के उप निरीक्षक एके पटेल द्वारा हाइवा क्रमांक सीजी 04 LU 3018 जिसमें रेत भरा हुआ था को जप्त कर जप्ती पत्रक उसे दिया था ।हाईवा सामने खड़ी थी रात 10:30 बजे वह खाना खाने अपने कमरे में चला गया। 5 मार्च की सुबह 6:00 बजे जब चौकी से बाहर निकला तो देखा जब हाईवा नहीं था ।
 
इस संबंध में रात में मौजूद प्रधान आरक्षक और चौकी हाजिरी सैनिक को उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी नहीं होना बताया ।आसपास सभी लोगों द्वारा पता करने पर जानकारी नहीं होने पर कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया ।चोरी होने की सूचना चौकी प्रभारी को दिया गया है। इस मामले में बिरेज्जर चौकी में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।सवाल यह है कि जब हाईवा को सुपुर्द कर दिया गया था तो चौकी से ही इतनी बड़ी हाईवा कैसे चोरी हो गई ।अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।इस संबंध में चौकी प्रभारी श्री नवरत्न से संपर्क करने की कोशिश की गई संपर्क नहीं हो पाया।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने