कोरोना अलर्ट : विंध्यवासिनी मंदिर में नहीं होगी ज्योति कलश स्थापना


सर्दी खांसी रोग से संक्रमित व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं 

 

भूपेंद्र साहू
धमतरी।देश में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण व महामारी के रोकथाम के लिए विंध्यवासिनी मंदिर समिति के सदस्यों व व्यवस्थापक को एसडीएम मनीष मिश्रा एवं रिसीवर तहसीलदार द्वारा आमंत्रित कर संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

जिसमें समिति के सदस्य व व्यवस्थापक सूर्या राव पवार ,लक्ष्मण राव पवार, माधव राव पवार, बॉबी पवार ,कृष्णा राव जाचक ,गणेश राव रणसिंह ,नेमित राम साहू उपस्थित हुए ।वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्र 2020 पर ज्योति प्रज्वलित नहीं किया जाएगा ।सिर्फ मंदिर के गर्भ गृह में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे ।श्रद्धालुओं के द्वारा जमा की गई राशि से उनके नाम से क्वांर नवरात्र पर्व 2020 में ज्योति प्रज्वलित करने हेतु सहमति बनी ।
नवरात्र पर्व पर पुजारियों को मास्क,हाथ में दस्ताना पहन कर प्रसाद वितरण करने एवं भंडारा व जस गीत का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया ।सर्दी खांसी रोग से संक्रमित व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं देने हेतु कहा गया है ।समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से देश में मौजूदा हालात को देखते हुए सहयोग की अपील की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने