घबराए नहीं,धमतरी में लॉक डाउन पहले से है ,पूर्व के आदेश के तहत छूट जारी रहेगी- कलेक्टर



प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हुई थी

 

धमतरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद धमतरी वासियों में एक भ्रांति आ गई थी कि रात 12  बजे से कर्फ्यू लग चुका है और जरूरत के समाने नहीं मिलेंगी ।इस वजह से घोषणा होते ही किराना दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ पड़ी ।इस संबंध में धमतरी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने स्पष्ट किया है कि वे घबराए नहीं मंगलवार की शाम जो आदेश जारी किया गया था जिसमें फल सब्जी किराना खाद्य पदार्थ के लिए सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक और बैंक सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दूध और पेपर के लिए सुबह 6:00 से 9:30 बजे तक और शाम 4:00 से 5:30 तक का समय निर्धारित किया गया वह यथावत रहेगा ।लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। कल से समय निर्धारित किया गया है उसका पालन करें ।एक जगह इकट्ठा न हो ,बारी बारी से दुकानों में पहुंचे । अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ।

दुकानों में भीड़
ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश में कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए लोगों से अपील की है कि वे रात 12:00 बजे से घर से निकलना बंद करें और 21 दिन के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू किया गया है ।घर से बाहर बिलकुल न निकले ,इसके बाद यह स्पष्ट किया गया है कि आवश्यक वस्तुओं पेट्रोल पंप गैस खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी ।स्वास्थ्य इमरजेंसी मेडिकल स्टोर मीडिया भी खुले रहेंगे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने