लॉक डाउन का पालन कर प्रधानमंत्री के साथ जनधर्म को आगे बढ़ाये - रँजना साहू



धमतरी। लॉक डाउन को पूरे देश में बढ़ाने के निर्णय को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ लिया गया निर्णय कहा है। वर्तमान में जिस तरह से पूरा विश्व कोरोना महामारी की भयंकर विभिषिका से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में कोरोना के विरुद्ध प्रमुख हथियार एकमात्र लॉकडॉउन ही है। कोरोना के तांडव का प्रतिशत बहुत हद तक यदि रोकने में सफल हुए हैं तो इसका श्रेय केंद्र सरकार के निर्णय के द्वारा मानवीय संवेदनाओं से भरा हुआ व्यक्तित्व   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आज पूरा विश्व उसका लोहा  मानते हुए सहयोग की आशापूर्ण निगाह से निहार रही है । जिस  देश का बागडोर  परिपक्व, सुलझा हुआ, शसक्त, दृढ़निश्चयी व कठोर निर्णय लेने वाला होगा वहाँ की जनता हमेशा सुरक्षित व  सुखी रहेगी ।
 
 देश की जनता  मोदी जी के हाथ में अपने आप को पूर्णतः  सुरक्षित महसूस कर रही है इसलिए चाहे ताली, घंटी ,शंख व अन्य वाद्य यंत्रों के माध्यम से ध्वनि वायुमंडल में गुंजित  करना हो या फिर घोर अंधकार को चीरकर आशा, आत्मबल व सकारात्मक ऊर्जा रूपी प्रकाश का संचार वायुमंडल में विकृत करने के लिए ।पूरा देश प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो रही है वैसे ही 15 अप्रैल से  3 मई तक दूसरा चरण के लॉक डाउन में पूरी जनता प्रधानमंत्री जी  के नैतिक समर्थन देने के लिए आतुर  होकर कोरोना महामारी से लड़ने का के लिए मानसिक रूप से तैयार बैठी है, अब वह दिन दूर नहीं जब कोरोना संपूर्ण देश से खत्म होकर होकर विश्व के सामने  भारत की एकता, अखंडता, अध्यात्मिक शक्ति व अनुशासन का उचित उदाहरण विश्व  पटल पर रखेगा और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनधर्म के निर्वहन के प्रति देश के आम जनमानस की पारितोषिक होगी ।विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र के आम जनमानस से अपील , निवेदन करती हूं कि जिस प्रकार आप सभी ने पहले चरण के लॉक डाउन का पालन किया है वैसे ही आप सभी का सहयोग दूसरे चरण के लॉक डाउन का पालन करेंगे ।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने