रेडक्राॅस वालिंटियर्स बैंकों में लगी भीड़ को व्यस्थित करने में बहा रहे पसीना


धमतरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी  रजत बंसल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष नम्रता गाॅंधी व सीएमएचओ एवं सचिव डाॅ.डी.के. तुर्रे के दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन पर रेडक्राॅस वालेटियर्स एवं कांउसलर  के माध्यम से जैसे-जैसे परिस्थितियाॅं निर्मित होती जा रही उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए  जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।  कोरोना आपदा में लाॅकडाउन की स्थिति में बैंकों मे बढ़ते हुए भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेडक्राॅस वालेटियर्स माही नर्सिग कालेज धमतरी के वालेटियर्स द्वारा भारतीय स्टेट बैक धमतरी, पंजाब नैशनल बैंक,बैक आॅफ बडौदा,बैंक आॅफ इंडिया एवं किसान बाजार मंे भीड को हटाते हुए फिज़िकल  डिस्टेन्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।  बैंकों में लगी भीड़ को व्यस्थित करने में पसीना बहा रहें है जिसकी जनसमुदाय भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहें है । 
 
 रेडक्रास जिला संगठक व व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि कोरोना वायरस आज विश्वव्यापी समस्या बनती जा रही है, जिसमें सावधानी बरतने की अत्याधिक आवश्यकता है। लोगो को एक-दुसरे से दुरी बनाये रखने, अपने घरो से बाहर नहीं निकलने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं दान-दाताओं से भी मास्क प्राप्त हो रहा है उसे जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को वितरित किया जा रहा है।  रेडक्राॅस वालेटियर्स के रूप में माही नर्सिग कालेज के काउंसलर सविता कुर्रे एवं श्वेता कुर्रे के नेतृत्व में वालेटियर्स ममता सोनकर, होमेश्वरी साहू, दामिनी ,खिलेश्वरी, शैल कुमारी, माधुरी, खेमचंद साहू वंदना, भूमिका जाधव सहयोग दे रहे है। काउंसलर सविता कुर्रे ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना आपदा की समस्या को ध्यान में रखते हुए  इससे सावधानी बरतने की बात कही  हम स्वयं को इस बीमारी से बचा सकते है इसके लिए जरूरी है हम अपने आप में जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करें,  नियमित रूप से साबुन, हैडवाॅश, सेनेटाइजर से हाथ धोकर तथा आपस में शारीरिक दुरी बनाते हुए कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाकर तथा घर पर रह कर साथ ही साथ घर में कोई बीमार है तो उन्हे परिवार के लोगों से अलग रखें । इसके अलावा अगर आपके हाथ साफ नहीं है तो अपनी आखं,नाक या मुंह को न छुए सावधानी ही इस गंभीर बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय बताए ।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने