धमतरी पुलिस की पहल : एक पंत दो काज -समूहों की मदद हो गई और लोगो को मास्क भी पहनाया दिया



धमतरी । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा सार्वजनिक स्थान पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है। महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा 600 नग मास्क स्वयं तैयार किया गया जिसका उचित मूल्य व मार्केट नही मिल रहा था। जिला पंचायत CEO नम्रता गाँधी से संपर्क कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने 600 नग मास्क प्राप्त किये और उसमे  से 20-20 मास्क सभी नाकाबंदी पॉइंट, फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग वाहनों को देकर शासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने से उक्त आदेश का पालन कराने के उद्देश्य से निर्देशित किया कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाएं दिखाई देता है तो उसे मास्क देकर प्रत्येक मास्क 10रु  शुल्क लिया जाए और 100 रुपये फाइन काटा जाए । प्राप्त 10रू राशि को महिला स्व सहायता समूह को दिया जावेगा, जिससे उसका मूल्य महिला समूह को मिल जाये तथा 100 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया जाएगा ।

       इस दरमियान पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु सुबह सभी प्वाइंट की चेकिंग व भ्रमण पर निकले तो उन्हें ज्ञात हुआ कि चौक-चौराहों व प्वाइंटों में तैनात पुलिस स्टाफ द्वारा सार्वजनिक स्थान में बिना मास्क लगाए व्यक्ति की सुरक्षा हेतु मास्क देकर 10रु शुल्क लिया जा रहा है, तो एसपी  द्वारा स्वयं मकई चौक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उपस्थित पुलिस स्टाफ को 40 रु देकर स्वयं एवं अपने स्टाफ के लिए 04 नग मास्कखरीद  कर उदाहरण पेश किया है। इसी दौरान एक वृद्ध महिला जिसने मास्क नहीं लगाया था उसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी ने रोककर  एक मास्क पहनाया तथा एक मास्क अतिरिक्त देकर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने समझाइश दी।  किंतु उसके पास निर्धारित 20 रु नहीं होने की स्थिति में उक्त राशि स्वयं जमा किये ।उपस्थित पुलिस स्टाफ को हिदायतदी गई कि यदि कोई अत्यंत गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति जिसके पास मास्क के 10रु  नहीं हो, ऐसी स्थिति में उनकी सहायता की जाए। 

         इस प्रकार पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शासन द्वारा जारी आदेशों का पालन कराने के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु धमतरी पुलिस  नए-नए प्रयोग कर रही है, जिसकी आम जनता सराहना की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने