VDO:सबको मालूम है बाहर की हवा कातिल है फिर कातिल से उलझने की क्या जरूरत है:सुनिए शिक्षक प्रदीप बेहेरे से


भूपेंद्र साहू 
धमतरी। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए हर व्यक्ति प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दे रहा है  ।प्रशासन के अलावा जनता भी अपनी प्रतिभा के अनुसार लोगों को जागरूक कर रही है ।ऐसे ही जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद जिला धमतरी के संगीत शिक्षक  प्रदीप बेहेरे  अपनी गायकी के माध्यम से लोगों को घर में रहने की अपील की है ।
वे नवोदय विद्यालय में बच्चों को विगत 33 वर्षों से संगीत सिखा रहे हैं । इनके पढ़ाए हुए बच्चे संगीत के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि वे गायकी के मुख्य शिक्षक हैं इसके साथ तबला का भी प्रशिक्षण देते हैं ।यह ग़ज़ल गुलजार साहब की लिखी हुई है जिसको उन्होंने कोरोना के साथ कॉम्पोजिशन कर जागरूक करने का प्रयास किया है।

1/Post a Comment/Comments

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने