नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से 11 हजार रूपए वसूली गई जुर्माना राशि




धमतरी/मगरलोड , 01 मई ।कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में संचालित किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी रोकने तथा दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने के लिए गठित दल द्वारा आज तीन दुकानों की जांच की गई। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक भेण्डरी के यज्ञ किराना स्टोर्स पर 10000 और अमन किराना स्टोर्स में 1000 रु सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने तथा गुटखा, तम्बाखू का विक्रय किए जाने की वजह से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही पंचायती राज अधिनियम 1995 की धारा 49 (9) का उल्लंघन पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा 11 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूली गई। मौके पर सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने, मास्क अनिवार्यतः लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मादक पदार्थ विक्रय नहीं करने तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने की समझाईश दी गई। कार्यवाही में तहसीलदार हेमलता डहरिया ,खाद्य एवं औषधि निरीक्षक फणेश्वर पिथौरा,नायब तहसीलदार निवेश कुरीति खाद्य निरीक्षक राकेश खत्री आदि थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने