पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दी गई निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई



धमतरी।कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से देश और दुनिया गुजर रहा है ।भारत में कई राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने होम्योपैथिक दवाइयां दी जा रही है ।धमतरी में भी होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र साहू ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाई दी, व इसके फायदे बताते हुए पूरे परिवार को सेवन करने कहा।रविवार की शाम सिहावा चौक में चलित कंट्रोल रूम के पास मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को यह दवाइयां दी गई जिसमें प्रमुख रुप से एएसपी मनीषा ठाकुर, डीएसपी सारिका वैद्य, निरीक्षक गगन वाजपेई, प्रणाली वैद्य,सत्य कला रामटेके, लीना कुजुर सहित अन्य कर्मचारी  मौजूद थे ।
 
एएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की लगातार ड्यूटी को देखते हुए होम्योपैथिक चिकित्सक  द्वारा निशुल्क दवाइयां दी गई जिसके लिए पुलिस विभाग उनका आभार मानता है ।डॉ भूपेंद्र साहू ने बताया कि महाराष्ट्र के गोंदिया सहित अन्य जगह, भोपाल के अलावा कई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को इस दवाई से ठीक की जा रही है और उसका प्रभाव मरीजों पर काफी असरकारक देखने को मिला है इसलिए उन्होंने भी धमतरी के पुलिस जवानों को यह दवाई निशुल्क देने का कार्य किया है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने