VDO:नौतपा के सातवें दिन जमकर बरसे बादल,तापमान में आई गिरावट



ब्यूरो
धमतरी।25 मई से शुरू हुए नौतपा में सूर्य देव अपने प्रचंड रूप दिखा रहे थे ।2 दिन पहले ही बारिश हुई थी फिर रविवार की दोपहर बादल छाने लगे ।इसके बाद दोपहर को अचानक तेज हवाओं और गरज के साथ धमतरी अंचल में जमकर बारिश हुई ।इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है। तापमान में लगभग 7 डिग्री की गिरावट आई है ।
 
गली मोहल्ले हुए लबालब
केरल में मानसून पहुंचने पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है मौसम विभाग और निजी एजेंसी दोनों का अलग-अलग तर्क बताया जा रहा है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि मानसून केरल में तय समय पर पहुंच जाएगा ।बहरहाल अभी नौतपा 2 दिन और है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने