सब्जी खरीदते समय नजर बचाकर जेब से करता था मोबाइल चोरी,नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे






 मोबाइल चोरी करने वाले विधि विरुद्ध बालक से चोरी के 02 नग टच स्क्रीन मोबाइल बरामद


धमतरी। शहर के मुख्य सब्जी मार्केट इतवारी बाजार से सब्जी खरीदते समय मोबाइल चोरी होने संबंधी रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली को प्राप्त हुई, जिसमें प्रार्थी अमित कुमार सोनी निवासी बनियापारा दुर्गा चौक  एवं विजय मिश्रा  शिव चौक रामसागर पारा ने  अलग-अलग समय में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इतवारी बाजार धमतरी में करीब शाम 5:30 बजे सब्जी खरीद रहे थे और मोबाइल को अपनी जेब में रखे थे कि किसी अज्ञात चोर ने उनके जेब से मोबाइल निकालकर चोरी कर ले गया, उक्त रिपोर्ट पर  थाना सिटी कोतवाली मेंअलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  दोनों प्रकरणों में घटना समय एवं मोबाइल चोरी करने का तरीका समान होना पाए जाने से बारीकी से जांच करते हुए तकनीकी संसाधनों एवं विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना रुद्री अंतर्गत ग्राम भटगांव निवासी संदेही विधि विरुद्ध बालक से पूछताछ करने पर पहले उसने घटना के संबंध में कुछ भी जाने से इंकार किया किंतु संदेह के आधार पर कई बार अलग-अलग पूछताछ करने पर वह घटना दिन रविवार को इतवारी बाजार में काफी भीड़ होने से सब्जी खरीद रहे व्यक्ति से नजर बचाकर उनके जेब से मोबाइल चोरी करना स्वीकार करने एवं चोरी किए गए 2 नग मोबाइल विवो जेड 1प्रो एवं ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद करते हुए अपराध स्वीकारोक्ति, मेमोरेंडम कथन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर मान्य किशोर न्यायालय पेश किया गया ।

   थाना सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक अमित सिंह ,शिवशंकर ठाकुर, आरक्षक नितिन पांडेय एवं पेट्रोलिंग के आरक्षक प्रशांत शुक्ला व सागर मिश्रा के द्वारा मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी गए मोबाइल को विधि विरुद्ध बालक से बरामद करने में सफलता अर्जित किया गया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने