8 साल के मासूम दिव्यांग की पानी टंकी में डूबने से मौत


अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत

file

भूपेंद्र साहू 
धमतरी।धमतरी अंचल और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई ।जिसमें 8 साल का मासूम दिव्यांग भी शामिल है जिसकी पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 साल का मासूम भूषण चंद्राकर पिता गिरधारी निवासी दोनर थाना अर्जुनी मूक बधिर और पैर से दिव्यांग है ।वह घर में अपनी बहन के साथ मौजूद था।मां खेत गई हुई थी ।तभी लगभग सुबह 9:00 बजे वह फिसलते हुए घर के आंगन में लगभग 2 फीट गहरे पानी की टंकी में गिर गया। देखने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।एक अन्य घटना में ग्राम पुरी निवासी राम किसुन साहू 56 वर्ष पिता दाऊलाल पेशे से राजमिस्त्री  है बुधवार की शाम विंध्यविहार कॉलोनी में काम करते वक्त अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह ग्राम अरमरीकला थाना गुरुर निवासी सुरेंद्र साहू पिता पूना राम भी टाइल्स मिस्त्री का काम करता है ।बुधवार की शाम वह काम कर घर लौटा रात में खाना खाने के बाद वह निकला था ।वापस लौटते वक्त अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे इलाज के लिए मसीही अस्पताल धमतरी लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया ।बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था संदिग्ध माना जा रहा है। सभी का जिला अस्पताल में गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने