कनेचूर गौठान के पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव

 
 
कोरर।भानुप्रतापपुर विकासखंड अन्तर्गत  ग्राम पंचायत कनेचूर मे उद्यानिकी विभाग के द्वारा गौठान मे पौधरोपण का कार्यक्रम समपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर थे ।अध्यक्षता  मोहन मारगिया  सरपंचने की. विशेष  अतिथि  राघवेंद्र राजपूत वरिष्ठ कांग्रेसी, टी.एस.धुर्व उदयानिकी अधिकारी भानुप्रतापपुर, विद्या बाई पटेल उपसरपंच, व समस्त पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति मे कार्यक्रम समपन्न हुआ।
 
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के तहत ग्रामीण परिवेश को मजबूत बनाने  हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वासहायता महिलाओं समूह को  आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए सब्जी भाजी एवं फलदार पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
इस अवसर प्रमुख रूप से मनोज नरेटी, प्रेमलाल विश्कर्मा, खेमलाल फरदिया,मुरहाराम,महिला स्वासहायता समूह के दीदी, प्रदान संस्था के दीदी कामांक्षी ,नंदकुमार तेता, एव समस्त ग्राम वासी मौजूद थे ।  

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने