सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हुआ पालन
पवन निषाद 
मगरलोड(धमतरी )। पेट्रोल डीजल  की बढ़ती दामो के लेकर शुक्रवार को  सिहावा
 विधानसभा अन्तर्गतमगरलोड में  ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने दिया  धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ।जिसमें केंद्र सरकार को कांग्रेसियों ने
 जम कर कोसा ।विधायक  डॉ लक्ष्मी ध्रुव  ने अपने भाषण में  प्रधानमंत्री मोदी पर 
निशाना साधते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री का छप्पन इंच का 
सीना है तो पेट्रोल और डीजल का भाव कम करे। बढ़ती कीमतों से गुस्साए 
कांग्रेसियों ने नरेन्द्र मोदी हाय हाय का नारा लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन
 साथ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। 
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस 
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना , पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी,जिला पंचायत सदस्य 
कांति कंवर,जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर,  ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू ,
 गिरीश साहू जनपद सभापति , सर्वेश बाफना, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय,
 नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू  खिलावन साहू, उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा,पार्षद 
कमलेश कुमार बंजारे ,हिरवानी ठाकुर, देवेंद्र साहू ,महमूद खान,नगर यूथ 
कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी, हरीश साहू, शोहिल साहू,नारद साहू, डाकवर 
साहू,पोखन कंवर, डीहू राम साहू, बालगोविंद साहू,तोषण साहू,चंद्रहास 
साहू,पप्पू देवांगन, बिसहत साहू, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
बाइट-डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक  
 

एक टिप्पणी भेजें