कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ग्राम भटगांव, धौराभाठा व भैंसमुंडी के वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित


धमतरी 16 जुलाई 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जयप्रकाश मौर्य ने जिले के धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भटगंाव तथा धौराभाठा एवं मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम भैंसमुड़ी में कोरोना वायरस से संक्रमण के धनात्मक मरीज पाए जाने पर उक्त ग्रामों के संबंधित वार्ड को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। गरियाबंद जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए प्रेषित किया गया है, जिसमें धमतरी जिले के ग्राम भटगांव के तालाबपारा एवं शीतलापारा में दो धनात्मक प्रकरण पाए जाने पर भटगांव के तालाबपारा और शीतलापारा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह धमतरी विकासखण्ड के ग्राम धौराभांठा के ठाकुरदेव चौक  में एक तथा मगरलोड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भैंसमुण्डी के वार्ड क्रमांक-8 में कोरोना पाॅजीटिव का एक अन्य मरीज पाया गया। इन वार्डों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त चिन्हांकित क्षेत्रांतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी मनरेगा कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन का कोई भी व्यक्ति तालाब में नहीं नहाएगा। मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देश अनुसार सैंपल इत्यादि जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कम्युनिटी सर्विलेंस टीम द्वारा पाॅजीटिव प्रकरण के वर्तमान निवास स्थल से चारों दिशा में 50-50 घरों पर एक्टिव सर्विलेंस कर सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले व्यक्तियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किए जाने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दिए हैं। जनपद पंचायत मगरलोड तथा धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कंटेनमेंट जोन में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं उनके सहयोगी नियुक्त किए गए हंै।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने