कर्मचारी पुत्र का निविदा में भाग लेने पर स्टेशनरी एसोसियेशन ने किया विरोध



धमतरी। कलेक्टोरेट में प्रतिवर्ष स्टेशनरी खरीदी हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है। इस सत्र 2020-21 के लिये भी पिछले दिनों निविदा आमंत्रित की गई जिसमें शहर के अनेक लोगों ने निविदा डाली है किंतु इस निविदा को डालने में उस समय विवादित स्थिति निर्मित हो गई जब कलेक्टोरेट में पदस्थ कर्मचारी के पुत्र द्वारा इस निविदा में भाग लिया गया।
स्टेशनरी एवं बुक डिपो एसोसियेशन ने  एक लिखित शिकायत कलेक्टर को देते हुए प्रति वर्ष स्टेशनरी हेतु निकलने वाली निविदा में वे भाग लेते आये हैं किंतु इस वर्ष 2020-21 में स्टेशनरी हेतु निकाली गई निविदा में कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी  के पुत्र द्वारा निविदा डाले जाने को लेकर विवादित स्थिति निर्मित हो गई है। एसोसियेशन के सदस्यों का कहना है कि यह नियम विरूद्ध है कि जब कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी अपने पुत्र को कहकर निविदा डलवा रहा है, उससे शंका जाहिर होती है कि वह निविदा भी उसके पुत्र को दी जा सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने